"ब्रम्हाकुमारी की मुरली का महत्व"*
1- मुरली मेरे जीवन की डोर है। 2- मुरली ज्ञान का इंजेक्शन है। 3- मुरली मुक्ति व जीवन मुक्ति का रास्ता है। 4- मुरली गेट वे टू हेविन है । 5- मुरली से प्यार, मुरलीधर से प्यार। 6- मुरली हमारी चलन है । 7- मुरली त्रिकालदर्शी बनाने वाली है। 8- मुरली खुदा का लव लेटर है। 9- मुरली जीवन की नैया को पार लगाने वाली है । 10- मुरली अंधो की लाठी है। 11- मुरली ज्ञान अमृत है। 12- मुरली आत्मा का भोजन है। 13- मुरली माया से बचाने वाली है। 14- मुरली हमें बाबा की लाडला बनाने वाली है। 15- मुरली सोझरे में ले जाने वाली है। 16- मूरली दीपक की रोशनी है औऱ अंधकार मिटाने वाली है। 17- मुरली बाबा से प्यार बढ़ाने वाली है । 18- मुरली भगवान के प्यार का इजहार है । 19- मुरली की एक एक पॉइंट अमूल्य ज्ञान रत्न है । 20- मुरली के एक-एक वाक्य में कदमों में पदम है। 21- मुरली एक अध्यापक है। 22- मुरली सद्गति की ओर ले जाने वाली सतगुरु है । 23- मुरली देह से न्यारी करने वाली है। 24- मुरली आत्म, परमात्म चिंतन कराने वाली है । 25- मुरली अतींद्रिय सुख देने वाली है। 26- मुरली व्यर्थ से मुक्त कराने वाली है । 27-मुरल